सूर्यकुमार ने हवा में उछाली गेंद, नन्हें बच्चे की तरह डर गए रविचंद्रन अश्विन: देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 08 2022 08:20 IST
Ravichandran Ashwin

भारत श्रीलंका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में लंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के दौरान एक मज़ेदार वाक्या भी घटा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वाक्या टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से जुड़ा है। मैच के बीच अश्विन साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की थ्रो पर आसमान से नीचे आती गेंद को देखकर खौफ में आ गए थे जिस वज़ह से उनके रिएक्शन का वीडियो फैंस के बीच सुर्खियों की वज़ह बन चुका है। 

यह घटना 12वें ओवर की है। युजवेंद्र चहल ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर चरित असलंका को शून्य के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया था। टीम को लंबे इंतजार के बाद 97 रनों के स्कोर पर लगातार दो विकेट मिले थे, जिस वजह से सूर्य उत्साहित हो गए और उन्होंने कैच पकड़कर बॉल को हवा में ऊंचा थ्रो कर दिया।

दूसरी तरह टीम के साथी खिलाड़ी चहल की पीठ थपथपाने उनके पास पहुंचे। अश्विन भी उन्हीं में से एक थे, लेकिन इसी दौरान Sky के हाथ से निकली गेंद खिलाड़ियों के आस-पास नज़र आई। अश्विन, हार्दिक और चहल ने गेंद को हवा में देखा और खौफ में आ गए। इसी दौरान अश्विन किसी छोटे बच्चे की तरह डरते हुए कैमरे में कैद हुए जिस वज़ह से उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में अहम मुकाबला गंवा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने 174 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था, जिसके बाद लंकाई टीम ने सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुकाबला आखिरी ओवर में जीत लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें