IND vs BAN 2nd Test: शान्तो हुए Shocked! रविंद्र जडेजा के सामने नहीं चली हीरोगिरी; देखें VIDEO
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन (IND vs BAN 2nd Test) बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने दूसरी इनिंग में अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर विपक्षी टीम के 3 विकेट झटके। इसी बीच बांग्लादेशी कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो भी घुटने पर नजर आए। वो जडेजा को हीरोगिरी दिखाते हुए रिवर्स स्वीप मारना चाहते थे, लेकिन वो अपने शॉट को पूरी तरह मिस कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए।
ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 28वें ओवर में घटी। जडेजा को रोहित शर्मा ने अपने कोटे का पहला ही ओवर दिया था और उन्हें इसी मौके का इंतजार था। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपनी दूसरी ही बॉल पर शान्तो को फंसाया। यहां जडेजा ने लेग स्टंप को टारगेट करते हुए बॉल डिलीवर किया था।
दूसरी तरफ शांन्तो ने जडेजा को बॉलिंग करता देख उन्हें चौका मारने का मन बना लिया था। उन्होंने ऐसा करने के लिए अपने पिटारे से रिवर्स स्वीप निकाला और घुटने पर बैठे ये शॉट खेला। हालांकि उन्हें ये अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि जडेजा शान्तो के रिवर्स स्वीप के लिए पहले से ही तैयार हैं। जडेजा ने एक दम लेग स्टंप पर ये बॉल फेंकी थी जो कि तेज से बल्लेबाज़ की तरफ गई और उन्हें चमका देकर सीधा स्टंप पर जा टकराई। ऐसे आउट होने के बाद शान्तो पूरी तरह शॉक रह गए और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कानपुर टेस्ट बारिश के कारण काफी बाधित रहा। यहां दो दिन तो एक भी बॉल को खेल नहीं हो सका, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने अपने लिए जीत का दरवाजा लगभग खोल ही लिया। है। बांग्लादेश अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई थी। वो भारत से सिर्फ 62 रन की ही लीड हासिल कर पाई है। ऐसे में टीम इंडिया उन्हें जल्द से जल्द ऑल आउट करके ये मैच अपने नाम करना चाहेगी।