LIVE MATCH के बीच ड्रेसिंग रूम भाग गए थे Ravindra Jadeja, रोकना पड़ गया था लॉर्ड्स टेस्ट; आप भी देखिए ये VIDEO
Ravindra Jadeja Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बीते सोमवार, 14 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन (ENG vs IND 3rd Test) टीम इंडिया को चौथी इनिंग के दौरान अचानक से ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए चले गए थे जिस कारण ये मुकाबला भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ऐसा क्यों हुआ अब इसके पीछे की वज़ह सामने आई है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 69वें ओवर में घटी। मैदान पर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की आखिरी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी कि तभी रविंद्र जडेजा को बहुत तेज टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हुई। ऐसे में उन्होंने सीधा मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़ लगाई और टॉयलेट ब्रेक पर चले गए। Sky Sports के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के दौरान रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और एक छोर संभालते हुए 181 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने टीम की पहली इनिंग में 131 बॉ़ल खेलते हुए 72 रनों का भी योगदान किया और मुकाबले में एक विकेट भी झटका। यही वज़ह है हर कोई भारतीय क्रिकेट फैन रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो यहां इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए चौथी इनिंग में 193 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने ये मैच 22 रनों से जीता और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली।