Ravindra Jadeja की हरकत पर भड़के Steve Smith, मार्नस लाबुशेन को रन लेने से दिया था रोक; देखें VIDEO

Updated: Tue, Mar 04 2025 17:03 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी थी जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को मस्ती-मस्ती में एक सिंगल लेने से रोक दिया था। टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी की ऐसी हरकत देख विपक्षी कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) थोड़ा नाराज़ हो गए थे, यही वजह है इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ये ओवर करने आए थे जिनकी दूसरी बॉल पर स्टीव स्मिथ ने सीधे बैट से शॉट खेला था। यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास विकेटों के बीच दौड़कर एक सिंगल लेने का आसान मौका था, लेकिन इसी बीच गेंद को रोकने की कोशिश में रविंद्र जडेजा मार्नस लाबुशेन से टकरा गए।

इसी बीच गेंद उनके जूते से टकराकर दूर चली गई जिसके बाद जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जोर से पकड़ा लिया और उन्हें रन लेने के लिए दौड़ने ही नहीं दिया। मैदान पर ये सब होता देख स्टीव स्मिथ हैरान रह गए और थोड़ा नाराज़ नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि ये सब रविंद्र जडेजा ने मस्ती में किया था जिस वज़ह से कोई ज्यादा गंभीर नहीं हुआ और ये मामला यहीं पर खत्म हो गया। बात करें अगर इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन की तो वो 36 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। आप नीचे इस मैच का पूरा स्कोर कार्ड भी देख सकते हो।

देखें लाइव स्कोर

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें