TOXIC हैं RCB फैंस! फिर पार कर दी हदें, CSK फैन को घेरकर रुलाया; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 19 2024 12:02 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बीते शनिवार (18 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये मैच जीतने के बाद आरसीबी फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो अपनी टीम की जीत सेलिब्रेट करते दिखे। इस बीच आरसीबी फैंस के ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें वो हदें पार करते हुए दिखे।

CSK फैन को घेरकर किया Troll

आरसीबी फैंस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सीएसके फैन को घेरकर परेशान करते दिखे। आलम ये था कि सिर्फ एक अकेला व्यक्ति (सीएसके फैन) आरसीबी फैंस के झूंड के बीच फंसा दिखा। यहां आरसीबी फैंस कभी सीएसके फैन के चेहरे पर मज़ाक उड़ाते हुए हंसते तो तभी उसे गोद में उठाकर परेशान करते।

सीएसके फैंस इस दौरान इतना घबरा गया कि एक शब्द तक नहीं कह सका और इसी बीच रोने भी लगा। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी फैंस ने अपनी शर्मनाक हरकतें बंद नहीं की और अकेले व्यक्ति को और भी ज्यादा परेशान करते नज़र आए।

ये भी पढ़ें: MS का 110M का छक्का और CSK की हार... दिनेश कार्तिक ये क्या बोल गए

ये भी पढे़ं: क्या Toxic हैं RCB फैंस? Dinesh Karthik ने जो कहा वो सुनकर दुनिया रह गई दंग

आपको बता दें कि ऐसी सिर्फ एक घटना नहीं घटी। सोशल मीडिया पर कई और वीडियो भी वायरल हुए जिसमें आरसीबी के फैंस सीएसके फैंस को घेरकर परेशान करते नज़र आए। एक घटना के दौरान तो आरसीबी के फैंस ने सीएसके के फैन को मारा भी था।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि आरसीबी फैंस का ये बर्ताव सिर्फ विपक्षी टीम या उनके समर्थकों के लिए ही नहीं है, बल्कि वो अपनी टीम की हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर खूब गालियां भी देते हैं। इसका खुलासा खुद आरसीबी के कई खिलाड़ियों ने किया है जिसमें से एक अनुभवी विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें