WATCH: इंसान है या सुपरमैन... हवा में उड़कर Reeza Hendricks ने लपक लिया था बॉल
Reeza Hendricks Catch Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 का पांचवां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच बीते शुक्रवार (21 जून) डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस रोमांचक मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बेहद गज़ब की फील्डिंग की और कई असंभव से कैच पकड़े। एक कैच रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने भी पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हवा में उड़कर रीजा हेंड्रिक्स ने पकड़ा कैच
ये कैच इंग्लैंड की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर कगिसो रबाडा कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर फिल साल्ट ने रबाडा को कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा था, लेकिन इसी बीच रास्ते में रीजा हेंड्रिक्स आ गए।
इस साउथ अफ्रीका खिलाड़ी ने जैसे ही अपनी तरफ गेंद आती देखी, उन्होंने बाई और कूद लगा दी। ये बॉल तेजी से निकल रही थी ऐसे में हेंड्रिक्स ने हवा में ही गेंद को लपक लिया। हेंड्रिक्स का ये कैच बवाल था और जब उन्होंने गेंद को लपका तब ऐसा लगा मानो वो सुपरमैन हैं और हवा में उड़ रहे हैं। यही वजह इंग्लिश बैटर फिल साल्ट के भी होश उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए। यही वजह है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबला की तो सेंट लूसिया में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (65) और डेविड मिलर (43) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 163 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत का दरवाजा पार नहीं करा सके और इंग्लैंड ये मैच 7 रनों से हार गई।