Riley Meredith ने फेंका आग उगलता यॉर्कर, Jack Wildermuth के उड़ गए तोते; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jan 14 2026 15:01 IST
Riley Meredith

Riley Meredith Yorker Video: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) अपनी रफ्तार से तहलका मचाकर विपक्षी बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, BBL के 15वें सीजन (BBL 2025-26) का 35वां मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेंस (Bribane Heat vs Hobart Hurricanes) के बीच निंजा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 29 साल के रिले मेरेडिथ ने एक सनसनाते यॉर्कर से ब्रिस्बेन हीट क सालमी बल्लेबाज़ जैक वाइल्डरमुथ (Jack Wildermuth) का विकेट निकाला है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ब्रिस्बेन हीट की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली। यहां रिले मेरेडिथ होबार्ट हरिकेंस के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के 32 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ जैक वाइल्डमुथ को सरप्राइज किया और 146 KPH की रफ्तार से एक सटीक यॉर्कर डालकर सफलता हासिल की।

BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि रिले मेरेडिथ के हाथों से निकली बॉल गोली की रफ्तार से स्टंप्स से टकराती है और ब्रिस्बेन के बल्लेबाज़ के तोते ही उड़ा देती हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि जैक वाइल्डमुथ जिन्होंने निंजा ग्राउंड में होबार्ट हरिकेंस के सामने सिर्फ 11 गेंद खेली, वो अपनी पारी के दौरान सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे और 6 रन जोड़कर आउट हुए। बात करें अगर रिले मेरेडिथ की तो वो खबर लिखे जाने तक अपने कोटे तीन ओवल डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 34 रन देकर 1 विकेट निकाला है। बताते चलें कि ब्रिस्बेन हीट की टीम 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 127 रन बना चुकी है।

ऐसी है दोनों टीमें

होबार्ट हरिकेंस (प्लेइंग इलेवन): मिशेल ओवेन, टिम वार्ड, ब्यू वेबस्टर, बेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), रेहान अहमद, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिशद हुसैन, रिले मेरेडिथ।

Also Read: LIVE Cricket Score

ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): जैक वाइल्डरमुथ, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मार्नस लाबुशेन, मैक्स ब्रायंट, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, ज़मान खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें