धड़ाम से गिरे Rinku Singh, कैच पकड़ने के चक्कर में बाउंड्री पर होने वाला था भयंकर हादसा; देखें VIDEO
इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना भी घटी जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ने के चक्कर में काफी गंभीर चोट लग सकती थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धड़ाम से गिरे रिंकू सिंह
ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। श्रीलंका के लिए मैदान पर कुसल पेरेरा बैटिंग कर रहे थे। भारतीय टीम के लिए ये ओवर हार्दिक पांड्या करने आए थे। हार्दिक की तीसरी बॉल पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ पेरेरा ने हवाई शॉट खेला था। यहां रिंकू सिंह तैनात थे। वो तेजी से दौड़कर बॉल तक पहुंचे और उन्होंने हवा में ही गेंद को लपक लिया।
लेकिन इसके बाद दुर्घटना घटी। रिंकू दौड़ते हुए खुद को रोक ही नहीं पाए और उनका पैर फिसल गया। इसके बाद वो सीधा धड़ाम से गिरते हुए बॉल समेत बाउंड्री के पार पहुंच गए। यहां उन्हें पैर या सिर पर गंभीर चोट लग सकती थी, लेकिन राहत की बात ये रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि जहां हार्दिक और टीम इंडिया को विकेट मिल सकता था, वहां अब कुसल पेरेरा को जीवनदान और पूरे 6 रन मिल चुके थे। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने पल्लेकेले के मैदान पर दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबान टीम श्रीलंका ने कुसल पेरेरा (53) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 161 रन बनाए। भारतीय इनिंग के दौरान बारिश हुई जिसके कारण डीएलएस विधि के तहत उन्हें 8 ओवर में 78 रन बनाने का लक्ष्य मिला। मेहमान टीम ने ये लक्ष्य महज़ 6.3 ओवर में हासिल किया और अब तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।