Rishabh Pant को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर ने नहीं मानी बात तो फेंक दी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 22 2025 17:45 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Angry VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स (ENG vs IND 1st Test) में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंपायर से नाराज होकर गुस्सा करते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड क्रिकेट टीम की इनिंग के 61वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे जिनकी पांचवीं गेंद के बाद ऋषभ पंत अंपायर क्रिस गैफनी से कुछ बात करते नज़र आए।

बता दें कि यहां वो अंपायर को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि जिस बॉल से टीम इंडिया गेंदबाज़ी कर रही है वो खराब हो चुका है और उसे बदला जाना चाहिए। हालांकि ऋषभ पंत की खूब कोशिश के बावजूद अंपायर क्रिस गैफनी भारतीय टीम के उपकप्तान की बात नहीं माने और उन्होंने गेंद बदलने से मना कर दिया। यही वज़ह है ऋषभ पंत भी अंपायर से गुस्सा हो गए और उन्होंने वो बॉल लेकर जमीन पर फेंक दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली इनिंग में 77 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 113 ओवर खेलकर 471 रन ठोके थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हेडिंग्ले टेस्ट किस टीम की तरफ जाता है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत:  यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें