रियान पराग की शर्मनाक हरकत पर भड़के फैंस, Live मैच में कर रहे थे ड्रामा; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 16 2022 14:35 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था, जिसे RR की टीम ने 24 रनों के अंतर से जीत लिया है। इस मैच में एक बार फिर टीम के युवा बल्लेबाज़ रियान पराग फ्लॉप साबित हुए, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्ही की चर्चा हो रही है। दरअसल रियान पराग ने लखनऊ की पारी के दौरान एक शर्मनाक हरकत की थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और यही कारण है जिस वज़ह से पराग को अब फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। 

ये घटना लखनऊ की पारी के 20वें ओवर की है। प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस बड़ा शॉट लगाना चाहते थे जिसकी कोशिश में वह लॉग ऑन की तरफ आसान सा कैच दे बैठे। रियान पराग ने इस कैच को पकड़ा और फिर गेंद को जमीन के काफी नज़दीक ले जाते कैमरे में कैद हो गए। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह बॉल को जमीन से टच करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं।

बता दें कि रियान ने ऐसा सेलिब्रेशन इसलिए किया क्योंकि 19वें ओवर के दौरान उन्होंने ओबेड मैकॉय की तीसरी गेंद पर स्टोइनिस का एक कैच लपका था, जिसे अंपायर ने चेक किया और फिर बल्लेबाज़ के हित में नॉन आउट का फैसला सुनाया था। गौरतलब है कि 20 साल के बल्लेबाज़ की हरकत से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कॉमेंटेटर भी काफी नाराज़ और निराश नज़र आए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई और आईपीएल में सीएसके की तरह से खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने पराग की इस हरकत पर कहा, 'मेरे पास यंग मैन तुम्हारे लिए कुछ सलाह है, क्रिकेट बहुत लंबा खेल है और हम सब के पास बहुत सारी यादें हैं। बेवज़ह ही खतरा ना मोल लेना, क्योंकि यह जल्दी आता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें