T20 World Cup: वान डर मर्वे ने जीता दिल, 37 साल की उम्र में दर्द से लड़कर दौड़े रन; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 21 2022 09:40 IST
Roelof van der Merwe

टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराकर जीत लिया है। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा जिसके अंतिम ओवर में एक अद्भूत नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यह मैच भले ही श्रीलंका ने जीता हो, लेकिन इसे सिर्फ और सिर्फ नीदरलैंड्स के 37 वर्षीय गेंदबाज़ वान डर मर्वे के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के दौरान वान डर मर्वे को कमर में काफी दर्द था और इस वज़ह से उनका ठीक तरीके से चल पाना भी काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन इन सब के बावजूद वह मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और दर्द में एक-एक रन के लिए दौड़ते कैमरे में कैद हुए।

यह घटना नीदरलैंड्स की पारी के 19वें और 20वें ओवर में देखने को मिली। टीम के नौ विकेट गिर चुके थे और अब मैक्स ओ'दाऊद का साथ देने के लिए सिर्फ और सिर्फ वान डर मर्वे ही बचे थे। मर्वे चोटिल थे और ठीक तरह से चल नहीं पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए मैदान पर आकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

मर्वे मैदान में आए और उन्होंने जरुरत के समय एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए पिच के बीच दौड़ भी लगाई। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर वह स्ट्राइक पर थे और उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बॉल को मिस किया। इसके बाद साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने के लिए उन्होंने दौड़ लगा दी और नॉन स्ट्राइकर पर पहुंचने के बाद उनके चेहरे पर असहनीय दर्द झलक उठा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

नीदरलैंड्स के खिलाड़ी की डेडिकेशन देखकर कमेंटेटर्स भी खूद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके। बता दें कि वान डर मर्वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला है। नीदरलैंड्स से पहले वह साउथ अफ्रीका की तरफ से भी क्रिकेट खेल चुके हैं। इस मुकाबलें में उन्होंने तीन ओवर डिलीवर किए जिसके दौरान उन्होंने 5.33 की इकोनॉमी से महज़ 16 रन ही खर्चे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें