जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने युवा खिलाड़ी के से साथ जो हरकत की उसने दिल जीत लिया
4 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
यह पहली दफा हुआ है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 4- 1 से वनडे सीरीज जीतने में सफल रही है। आपको बता दें मैच के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा काम किया है जिसने काफी सुर्खियां बटोरी है।
हुआ ये कि जब रोहित शर्मा को विजेता ट्रॉफी दी गई तो कप्तान रोहित ने बिना देरी करते हुए खिताबी कप को अपने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और विजय शंकर को थमा दी।
आपको बता दें कि टीम इंडिया में ऐसा दिल जीतने वाला प्रचलन महान धोनी ने अपनी कप्तानी में शुरूआत की थी जिसे विराट कोहली ने सम्मान देते हुए धोनी के सिखाए रास्ते में चलते हुए खिताबी कप को टीम के युवा खिलाड़ी को थमा देते हैं।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने भी धोनी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए वनडे सीरीज जीतने पर मिली खिताबी कप को युवा शुभमन गिल और विजय शंकर के हाथों में दे दी। रोहित शर्मा का यह कदम फैन्स के बीच चर्चा का विषय रहा और काफी सराहना मिल रही है।