रोहित शर्मा ने पकड़ा अपने इंटरनेशनल करियर का 200वां कैच, स्लिप पर डाइव लगाकर तोड़ा मेहदी हसन का दिल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Sep 15 2023 16:55 IST
Image Source: Google

Rohit Sharma Catch: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार (15 सितंबर) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास मुकाम हासिल किया है। दरअसल, हिटमैन ने बांग्लादेश की इनिंग के दौरान मेहदी हसन का स्लिप पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसके साथ ही अब रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 200 कैच पूरे कर चुके हैं।

जी हां, वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले हिटमैन अब अपने इंटरनेशनल करियर में 200 कैच भी पकड़ चुके हैं। रोहित का यह कैच बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। अक्षर पटेल की गेंद पर मेहदी हसन मिराज अपने बैट का किनारा लगा बैठे थे। यह गेंद स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा की तरफ गई। गेंद को अपनी तरफ आता देख हिटमैन ने दाई और डाइव लगाई और एक बेहतरीन कैच पकड़कर मिराज का दिल तोड़ दिया। रोहित का यह कैच उनके लिए भी खास है।

बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश को शुरुआती झटके काफी जल्दी लगे। बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और उन्होंने अपने तीन विकेट महज 28 रनों तक गंवा दिये। खबरे लिखे जाने तक बांग्लादेश 24 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी है। मैदान पर शाकिब और तौहीद हिरदॉय बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में वह टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें