लो भाई हो गया गज़ब! प्रेस कॉन्फ्रेंस में Champions Trophy भूलकर ही चल दिए थे Rohit Sharma; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 10 2025 13:39 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक पॉडकास्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भुलक्कड़ कहा था। उन्होंने ये इसलिए बोला था क्योंकि टीम इंडिया को लगातार दो आईसीसी टाइटल जितवाने वाला ये दिग्गज कप्तान अपनी जरूरी से जरूरी चीज़े कहीं पर भी भूल जाता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। आप यकीन नहीं मानोगे, लेकिन इस बार हिटमैन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखकर भूल गए थे।

जी हां, ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड को दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 4 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा पत्रकारों से बात करने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए और वहां अपने डेस्क पर ट्रॉफी रखकर ही भूल गए। यहां वो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद बिना ट्रॉफी लिए ही वहां से चलते बने। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के साथ ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज खेली गई थी जहां सीरीज जीतने के बाद रोहित ट्रॉफी मैदान पर रखकर भूल गए थे। इतना ही नहीं, वो कई बार अपना फोन, पासपोर्ट और दूसरी महत्वपूर्ण चीजे भी कहीं पर भी रखकर भूले हैं जिसका खुलासा खुद उनके साथी खिलाड़ियों ने किया है।

हालांकि हिटमैन की भूलने की आदत एक तरफ और जो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के लिए इनिंग खेली वो एक तरफ। हिटमैन ने इस मैच में भारतीय टीम को तूफानी शुरुआती दिलवाई और महज़ 83 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 76 रन बनाए। उन्होंने जिस तरीके से अटैकिंग क्रिकेट खेला उससे न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ बैकफुट पर चले गए और फिर वापसी ही नहीं कर पाए। ये भी जान लीजिए कि रोहित को उनकी तूफानी इनिंग के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए रोहित ने 76, श्रेयस ने 48, शुभमन ने 31 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की इनिंग खेली जिसके दम पर उन्होंने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 4 विकेटों से जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें