'सर आपको कैसे आउट कर सकते हैं?', नन्हे फैन के सवाल का रोहित शर्मा ने दिया मज़ेदार जवाब; देखें VIDEO
Rohit Sharma Video: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जहां रविवार, 1 जून को टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले MI के स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक छोटे फैन के सवाल का मज़ेदार जवाब देते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कपड़ों में कुछ छोटे फैंस से मुलाकात करते हैं जिसके बीच एक नन्हा फैन हिटमैन से पूछता है कि 'आपको कैसे आउट किया जा सकता है?'
छोटे फैन से ये सवाल सुनकर रोहित तुरंत रिप्लाई करते हैं और मज़ेदार अंदाज में कहते हैं कि 'नहीं, ये नहीं हो सकता है।' यही वज़ह है हिटमैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
बात करें अगर आईपीएल 2025 में हिटमैन के प्रदर्शन की तो वो सीजन में काफी रंग में दिखे हैं और टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच खेलते हुए लगभग 31 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 410 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान हिटमैन ने 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं। ये भी जान लीजिए कि एलिमिनेटर मैच में भी हिटमैन का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 50 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 81 रन बनाए थे।
रोहित के बारे में ये खास बात भी जान लीजिए कि वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने IPL में 271 मैचों में 2 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 7.038 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हिटमैन पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 में अपने बैट से धमाल मचाकर कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।
ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से जो भी क्वालीफायर-2 जीतेगी वो मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ती नज़र आएगी।
क्वालीफायर-2 के लिए ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, रिजर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार।