'यार ये IPL में तो नो बॉल नहीं डालता', LIVE मैच में रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा से लिए मज़े

Updated: Sat, Feb 17 2024 11:03 IST
Rohit Sharma and Ravindra Jadeja Video

Rohit Shamra and Ravindra Jadeja VIDEO:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर काफी हंसी मजाक करते हैं, यही वजह है सोशल मीडिया पर भी अक्सर ही रोहित के फनी वीडियो देखने को मिल जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में हिटमैन ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से परेशान होकर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसे देखकर फैंस अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा कई बार नो बॉल कर चुके थे। ये देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी जडेजा से परेशान हो गए। यही वजह है रोहित ने एक फनी कमेंट करके लाइव मैच में ही जडेजा से मज़े ले लिये। रोहित ने जडेजा से परेशान होकर कहा, 'यार ये जडेजा आईपीएल में तो इतने नो बॉल नहीं डालता। टी20 समझ कर बॉलिंग कर जड्डू।'

रोहित यहां पर ही रुके और इसके बाद उन्होंने जडेजा को एक नसीहत भी दे डाली और ये कहा कि 'जडेजा ये समझ की ये टी20 मैच है। इधर नो बॉल अलाउड (मान्य) नहीं है।' एक बार फिर बता दें कि हिटमैन का ये फनी कमेंट जडेजा के एक ओवर में दो नो बॉल फेंकने के बाद आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ओली पोप का Reverse-Scoop देखा क्या? जडेजा से लेकर रोहित शर्मा तक के उड़ गए थे होश

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि जडेजा दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली इनिंग में गेंदबाजी करते हुए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से रन खर्चे थे। हालांकि इससे पहले जडेजा ने बैट से धमाल मचाया था और भारत के लिए 225 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जडेजा के अलावा पहली इनिंग में रोहित ने 196 गेंदों पर 131 रन ठोके थे जिसके दम पर मजेबान टीम ने 445 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें