VIDEO: 'रोहित भाई प्लीज़ मुझसे गले मिलें', हिटमैन ने पूरी कर दी पाकिस्तानी फैन की इच्छा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी पॉपुलर हैं। हिटमैन की बल्लेबाज़ी उन्हें खास बनाती है, मैदान के भीतर रोहित अपने दमदार शॉट्स से फैंस को दीवाना बना देते हैं। लेकिन इतना ही नहीं रोहित का व्यवहार भी फैंस को खुब पसंद आता है। अब इस बात को साबित करता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब छा गया है। इस वीडियो में रोहित अपने एक पाकिस्तानी फैन की इच्छा पूरी करते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के बाद अपने फैंस से मुलाकात करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन भी नज़र आ रहा है जो रोहित से गले मिलने की इच्छा जाहिर करता है। रोहित शर्मा और उस फैन के बीच एक बैरियर होता है जिस वज़ह से हिटमैन कहते हैं 'तुमसे कैसे गले मिलूं?'
रोहित शर्मा का जवाब सुनकर भी पाकिस्तान फैन अपनी जिद नहीं छोड़ता और बैरियर की दूसरी तरफ से ही रोहित से अपनी बाहें फैलाने की गुज़ारिश कर देता है। रोहित शर्मा भी अपने फैन का दिल नहीं तोड़ते और फैन की ही तरफ अपनी बाहें फैलाकर उनकी इच्छा पूरी कर देते हैं। यहीं कारण है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है और सभी क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की खुब तारीफ कर रहे हैं।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि एशिया कप का पहला मुकाबला आज यानि 27 अगस्त को खेला जाना है। यह मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच को जीतकर भारत पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा।