ये क्या कर दिया Rohit Sharma? छोड़ दिया हाथ में आया कैच, तोड़ दिया Axar Patel की हैट्रिक का सपना; देखें VIDEO

Rohit Sharma Drop Catch Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का पहला मैच और अक्षर पटेल (Axar Patel) हैट्रिक लेने के बेहद करीब थे। बापू ने बांग्लादेश की इनिंग के 9वें ओवर की चौथी बॉल पर जेकर अली (Jaker Ali) को फंसा लिया था, जिसके बाद बॉल उनके बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गोद में जा रही थी। हालांकि इसके बाद जो हुआ, रोहित खुद को ही माफ नहीं कर पाए और अक्षर के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
दरअसल, ये पूरी घटना चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में घटी जो कि भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 20 फरवरी को दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को 9वें ओवर में अटैक पर लगाया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली ही तीन बॉल एक के बाद एक दो विकेट चटका डाले।
अब अक्षर के पास एक और बॉल पर विकेट चटकाकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली हैट्रिक हासिल करने का सुनहरा मौका था जिसके वो काफी करीब भी पहुंच गए। अक्षर के ओवर की चौथी बॉल जेकर अली को चकमा देकर उनके बैट का किनारा लेकर सीधा फर्स्ट स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के पास गई थी, लेकिन यहां रोहित बहुत बड़ी गलती कर बैठे। जी हां, उन्होंने हाथों में आया एक बहुत ही ज्यादा आसान कैच टपका दिया, जिसके बाद वो खुद पर ही आग बबूला हो गए। रोहित का रिएक्शन देखने लायक था।
हिटमैन जमीन पर जोर-जोर से अपना हाथ मारकर अफसोस कर रहे थे और अपना गुस्सा निकाल रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ये अंदाज़ा था कि उनकी वज़ह से अक्षर ने आईसीसी के एक बहुत बड़े इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का मौका खो दिया है। इस वजह से वो अपने साथी के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम 15 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन बना पाी है। मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल दो-दो विकेट चटका चुके हैं, वहीं हर्षित राणा ने भी एक विकेट चटकाया है।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमा