चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए Rohit Sharma, बांग्लादेश के सामने टेस्ट में फिर टेक दिए घुटने

Updated: Fri, Sep 20 2024 17:01 IST
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह फ्लॉप हुए। हिटमैन चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों का सामना ही नहीं कर सके और दो इनिंग में कुल 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली इनिंग में 19 बॉल का सामना करके सिर्फ 6 रन बनाए और फिर जब वो दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आए तब भी वो सिर्फ 7 बॉल खेलकर 5 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो गए। इस दौरान हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने उनका विकेट चटकाया। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही हिटमैन का बल्ला बांग्लादेश के सामने संघर्ष करता है।

टेस्ट फॉर्मेट में रोहित ने बांग्लादेश के सामने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसकी पांच पारियों में भारतीय कप्तान के बैट से सिर्फ और सिर्फ 44 रन निकले हैं। यानी बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की औसत 8.80 की है। आपको बता दें कि किसी भी विपक्षी टीम के सामने टेस्ट में रोहित की ये सबसे खराब औसत है।

हालांकि ऐसा टी20 और वनडे फॉर्मेट में नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के सामने 10 से भी कम की औसत रखने वाले रोहित वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 56.14 की औसत से 786 रन और 36.69 की औसत से टी20 मैचों में 477 रन बना चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऐसे में अब हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट के अपने आंकड़ें जरूर सुधारना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अब वो भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच जो कि कानपुर में खेला जाएगा, उसमें ही बैटिंग के लिए उतर सकेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें