VIDEO: रयान बर्ल का कैच देखा क्या? बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच लपककर तोड़ा ऋषभ पंत का दिल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था, लेकिन बल्लेबाज़ी के दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके। ऋषभ पंत ने महज़ 3 रन बनाए जिसके बाद बाउंड्री पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रयान बर्ल ने उनका एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर दिल तोड़ दिया।
रयान बर्ल का अद्भुत कैच भारतीय बल्लेबाज़ी के 14वें ओवर में देखने को मिला। ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें थे। पूरे टूर्नामेंट में पहली बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। सीन विलियम्स के ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने बाउंड्री प्राप्त करने के लिए स्लॉगस्वीप खेला। यह शॉट देखकर सभी को लगा था कि पंत को पूरे चार रन मिलेंगे, लेकिन इसी दौरान रयान बर्ल ने दौड़ लगाई और हवा में डाइव लगाकर उड़ते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ऋषभ पंत ने मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 बॉल पर सिर्फ 3 रन बनाए। इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 60 का रहा। पंत का कैच पकड़ने वाले रयान बर्ल ने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का भी कैच लपका था। विराट कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली।
Also Read: Today Live Match Scorecard
बात करें अगर मुकाबले की, तो टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव ने जलवे बिखेरे। सूर्या ने महज़ 25 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 244 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने भी 51 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं। जिम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे।