फिर गरजा Sai Sudharsan का बल्ला, 12 गेंदों पर चौके-छक्कों से ठोक डाले 56 रन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jun 13 2023 12:12 IST
Sai Sudharsan

Sai Sudharsan Video: गुजरात टाइटंस के युवा स्टार बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचाने के बाद अब सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज सोमवार (12 जून) को हुआ और यहां पहले ही मैच में साईं सुदर्शन ने 45 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।

यह मैच लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) और आईड्रीम तिरुप्पर तमिझंस (IDream Tiruppur Tamizhans) के बीच बीती शाम खेला गया था। साईं सुदर्शन लाइक कोवई किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी करके आईड्रीम तिरुप्पर तमिझंस के गेंदबाज़ों की खूब पिटाई कर दी। सुदर्शन की पारी के दौरान उनके बैट से 8 चौके और 4 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने महज चौके छक्कों के दम पर 12 गेंदों पर 56 रन ठोके डाले। सुदर्शन की बल्लेबाज़ी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुदर्शन का खेल दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। हाल ही में सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी। टू्र्नामेंट का फाइनल सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसमे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 96 रन ठोके थे। इस पूरे आईपीएल सीजन सुदर्शन के बैट से रनों की नदी बही और उन्होंने 8 मैचों में 51.71 की औसत से 362 रन बना डाले।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन साईं सुदर्शन को भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार मानते हैं। अश्विन ने खुद सुदर्शन को खेलता देख तमिलनाडु की टीम से उन्हें जल्द से जल्द मौका देने की बात कही थी। हाल ही में आईपीएल में सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन का वह ट्वीट भी काफी वायरल हुआ था। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि TNPL 2023 के पूरे सीजन में सुदर्शन के बैट से कितने रन निकलते हैं और वह भारतीय सेलेक्टर्स को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें