VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बना मज़ाक, SWAG से मारा 'नो लुक शॉट' और फिर कैच आउट हो गए Saim Ayub

Updated: Sat, Sep 14 2024 17:44 IST
Saim Ayub

पाकिस्तान के 22 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) गज़ब का नो लुक शॉट मारते हैं। वो ये शॉट खेलने वाले माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप के एक मुकाबले के दौरान वो ऐसा करते हुए आउट हो गए। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस तरह आउट होने पर सैम अयूब का मज़ाक बना रहे हैं।

ये घटना चैंपियन वन-डे कप 2024 के तीसरे मुकाबले के दौरान घटी। ये मैच पैंथर्स (पाकिस्तान) और डॉल्फिस (पाकिस्तान) के बीच फैसलाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान सैम अयूब फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट मीर हमजा ने चटकाया जिनकी बॉल पर वो एक नाकाम नो लुक शॉट मारने की कोशिश में अपना विकेट दे बैठे।

डॉल्फिस चैंपियंस कप के एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीर हमजा के ओवर की चार बॉल पर सैम अयूब एक रन भी नहीं बना पाते और फिर पांचवीं बॉल पर अपने नो लुक शॉट को मिस टाइम कर देते हैं। जब वो ये शॉट मारते हैं तो शुरू में उन्हें ऐसा लगता है कि वो बॉल मिडिल हुआ है, जिस वजह से वो उसे देखते ही नहीं। लेकिन फिर कुछ सेकेंड बाद ही उन्हें ये समझ आ जाता है कि उनसे गलती हो गई है। मोहम्मद हुरैरा उनका आसान कैच पकड़ते हैं जिसके साथ ही सैम को निराश पवेलियन लौटना पड़ता है। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि सैम अयूब को पाकिस्तान के आगामी सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। मैनेजमेंट ने उन पर इतना भरोसा दिखाया है कि ये 22 साल का खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 3 टेस्ट और 23 टी20 मैच खेल चुका है। हालांकि सैम ने इन मौका का अच्छा फायदा नहीं लिया है। टी20 इंटरनेशनल में सैम की औसत सिर्फ 14.71 की रही है। वहीं टेस्ट में ये औसत 28 का है। ऐसे में ये साफ है कि सैम को बड़े मंच पर बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें