Saim Ayub ने मिचेल स्टार्क को दिखाया आईना, खड़े-खड़े SWAG से दे मारा छक्का; देखें VIDEO

Updated: Fri, Nov 08 2024 15:12 IST
Saim Ayub Six

Saim Ayub Six Video: पाकिस्तान के यंग स्टार बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 71 बॉल पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गज़ब के छक्के जड़े। इसी बीच सैम अयूब का बल्ला मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर भी गरजा और उन्होंने खड़े-खड़े ही इस घातक गेंदबाज़ को आईना दिखाते हुए स्वैग से छक्का दे मारा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मिचेल स्टार्क ने सैम अयूब को डराने के लिए शरीर पर बॉल किया था, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी पूरी तरह तैयार था। जैसे ही सैम अयूब ने बॉल को अपने पाले में गिरते हुए देखा उन्होंने अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक शॉट खेल दिया।

यहां सैम अयूब ने बेहद कमाल का शॉट मार दिया था। मिचेल स्टार्क की ये बॉल सैम अयूब के बैट के मिडिल से कनेक्ट हुई थी जिसके बाद वो हवा में ट्रेवल करती हुई सीधा बाउंड्री के बाहर फैंस के बीच जाकर गिरी। यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस इस शॉट के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपने गेंदबाज़ों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को महज़ 163 रनों पर ऑल आउट किया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 5 विकेट, शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट, और नसीम शाह और मोहम्मद हुसनैन ने एक-एक विकेट चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब (82) और अब्दुल्ला शफीक (64) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर पाकिस्तान ने महज़ 26.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली और अब तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें