You Can't See Me! पाकिस्तानी क्रिकेटर साजिद खान ने जॉन सीना के स्टाइल में कैरेबियाई खिलाड़ी को डराया; देखें VIDEO

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 26 जनवरी को वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ साजिद खान (Sajid Khan) ने एक कमाल की गेंद डालकर वेस्टइंडीज के बैटर जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) को चमका दिया जिसके बाद साजिद उन्हें WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के स्टाइल में स्वैग दिखाते नज़र आए।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है। यहां आप देख सकते हो कि साजिद 59वें ओवर की छठी बॉल पर एक कमाल की ऑफ स्पिन बॉल डिलीवर करते हैं जिसे वारिकन स्वीप खेलने के चक्कर में मिस कर देते हैं। यहां वारिकन क्लीन बोल्ड से होने से बार-बार बचते हैं और पूरी तरह हैरान नज़र आते हैं।
इसी बीच साजिद WWE सुपरस्टार जॉन सीना के अंदाज में वारिकन को ये बताते हैं कि तुम मेरी बॉल देख भी नहीं सकते। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इसके बाद साजिद खान 66.1 ओवर में वारिकन को अपना शिकार बनाते हैं और उन्हें बाबर आज़म के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन भेज देते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि एक बार फिर इस पाकिस्तानी स्पिनर ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग में 14 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी इनिंग में 24.1 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट झटके। बताते चले हैं कि ये मुकाबला पाकिस्तान को जीतने के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान अपनी दूसरी इनिंग में 6 विकेट खोकर सिर्फ 102 रन ही बना पाई है। यहां से उन्हें जीत के लिए 152 रनों की दरकार है। वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 4 विकेट चटकाने हैं।