भयंकर डाइव मारी फिर भी नहीं पकड़ा गया बॉल, कैच टपकाकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मुंह छिपा लिया; देखें VIDEO
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए अपनी चौथी इनिंग में सिर्फ 185 रन बनाने हैं। पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी है और इसी बीच मेजबान टीम के गेंदबाज़ों को भी अपने फील्डर्स का बिल्कुल साथ नहीं मिला है।
बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में भी ऐसा ही देखने को मिला। जहां, मेहमान टीम की पहली इनिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने चार कैच टपकाए थे, वहीं दूसरी इनिंग में भी सलमान अली आगा ने स्लिप पर एक कैच छोड़ दिया। ये घटना बांग्लादेश की दूसरी इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर शदमन इस्लाम बैटिंग कर रहे थे। यहां मीर हमजा ने अपने ओवर की पहली ही बॉल पर बांग्लादेशी बैटर को फंसाया।
मीर हमज़ा की ये बॉल बल्लेबाज़ के बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप पर गई थी जहां आगा सलमान ने दूसरी स्लिप पर फील्डिंग करते हुए शानदार डाइव करके बॉल लपकने का प्रयास किया। हालांकि इस बेहतरीन कोशिश के बावजूद वो ये बॉल पकड़ नहीं पाए जिस वज़ह से वो काफी दुखी दिखे। आलम ये था कि आगा सलमान ने कैच ड्रॉप करने के बाद अपना मुंह ही छिपा लिया, वहीं बॉलर भी काफी मायूस कैमरे में कैद हुए।
ये भी पढ़ें: ये होता है खौफ! शाकिब अल हसन को देख थर-थर कांपा पाकिस्तानी खिलाड़ी; देखें VIDEO
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि ये सीरीज पाकिस्तान अपने घर पर खेल रही है और बांग्लादेश ने उन्हें पहले ही एक मैच में हार का स्वाद चखाया है। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान सीरीज का दूसरा मैच भी गंवा देती है तो वो ये सीरीज 2-0 से हार जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये पाकिस्तान के लिए काफी बड़ा झटका है।