VIDEO: ऐसे कैसे होगी टीम इंडिया में एंट्री? दलीप ट्रॉफी में भी फ्लॉप हो गए Sanju Samson

Updated: Sat, Sep 14 2024 10:35 IST
Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में टीम India D का हिस्सा हैं। उन्हें राउंड टू के मुकाबले में India A के खिलाफ अनंतपुर में खेलने का मौका मिला, लेकिन यहां भी संजू कुछ कमाल नहीं कर सके और टीम की पहली इनिंग में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

जी हां, संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। दलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच में वो India D के लिए नंबर पांच पर बैटिंग करने आए थे। जब वो मैदान पर उतरे थे तब टीम मुश्किलों में थी और अपने शुरुआती तीन विकेट महज 48 रनों के स्कोर तक खो चुकी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि यहां से संजू पारी को संभाल लेंगे और अच्छे रन बनाएंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ सिर्फ 6 बॉल ही मैदान पर टिक पाया और पांच रन बनाकर आउट हो गया। उनका विकेट 20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अकीब खान ने चटकाया और उन्हें कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। आपको बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। उस टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं था, ऐसे में संजू के फैंस ने मैनेजमेंट से काफी सवाल किये थे।

दलीप ट्रॉफी में रन बनाकर संजू के पास भी मैनेजमेंट से सवाल पूछने और उन्हें अपना जवाब देने का मौका था, लेकिन वो एक बार फिर ऐसा नहीं कर पाए और उन्होंने सस्ते में मौका गंवा दिया। गौरतलब है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को अब तक अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट संजू को एक टेस्ट प्लेयर के तौर पर देख ही नहीं रही है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

संजू ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। जहां वनडे में उन्होंने 16 मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन ठोके हैं। वहीं दूसरी तरफ टी20 इंटरनेशनल में वो फ्लॉप रहे हैं। उनके नाम 30 टी20 इंटरनेशनल में 19.30 की खराब औसत से सिर्फ 444 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि बिना रन बनाए संजू की इंडियन टीम में जगह बिल्कुल भी नहीं बनेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें