'Sanju जैसा कोई नहीं', संजू सैमसन ने स्पेशल फैन को दिया स्पेशल गिफ्ट; देखें VIDEO 

Updated: Wed, Jan 10 2024 13:54 IST
Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। सोशल मीडिया पर कई बार संजू सैमसन के ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसके दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, संजू सैमसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने एक विकलांग फैन को राजस्थान रॉयल्स की कैप गिफ्ट करते नजर आए हैं।

यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणजी मैच (केरल और उत्तप्रदेश) के दौरान जब दिन का खेल खत्म हो जाता है तब संजू अपने फैंस के साथ फोटों क्लिक करवाते हैं। यहां उन्हें अपना एक ऐसा फैन मिलता है जो विकलांग है और यही पर संजू अपनी कैप उन्हें दे देते हैं।

 

संजू सैमसन का अपने फैंस के लिए प्यार देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पिघल रहा है। सभी फैन उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि संजू सैमसन को इंडियन टी20 टीम में जगह मिली है।

Also Read: Live Score

बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। उनके अलावा विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में काफी ज्यादा चांस हैं कि संजू को पहले मुकाबले में ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का मौका मिला। ये भी जान लीजिए कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है ऐसे में अगर संजू सैमसन चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पाते हैं तो ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी बनाया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें