4,4,4,4,4: सरफराज ने Duleep Trophy में काटा गदर, एक ओवर में लगातार मारे 5 चौके; देखें VIDEO
Sarfaraz Khan Video: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) का पहला मुकाबला India A और India B के बीच खेला जा रहा है जिसके तीसरे दिन मैदान पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की क्लास देखने को मिली। दरअसल, 26 वर्षीय सरफराज ने यहां टेस्ट फॉर्मेट में टी20 के अंदाज में एक के बाद एक लगातार पांच चौके ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सरफराज का ये अंदाज India B की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। India A के लिए ये ओवर आकाश दीप करने आए थे जो कि अपने पहले 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटका चुके थे। वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे।
आकाश दीप ने बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था, ऐसे में अब सरफराज ने उनके सामने अपनी क्लास दिखाकर दबाव डालने का मन बनाया। यहां सरफराज ने आकाश दीप को स्टाइल से एक के बाद एक लगातार पांच चौके लगाए। उन्होंने एक भी रिस्की शॉट खेले बिना ये कारनाम किया और गेंदबाज़ की पूरी लाइन लेंथ ही खराब कर दी। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ये टैलेंटिड खिलाड़ी India B की दूसरी इनिंग में 36 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुआ। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 127.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। इससे पहले वो टीम की पहली इनिंग में 35 बॉल पर सिर्फ 9 रन बना पाए थे। इस दौरान उनके छोटे भाई मुशीर ने टीम की इनिंग को संभालते हुए 373 बॉल पर 181 रन जोड़े थे, लेकिन मुशीर दूसरी इनिंग में बड़े रन नहीं बना पाए और जीरो के स्कोर पर आउट हुए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर आकाश दीप की तो उन्होंने पहली इनिंग में 27 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं दूसरी इनिंग में वो अब तक 9 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। India B की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना चुकी है। उन्होंने कुल 240 रनों की बढ़त ले ली है।