VIDEO: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद क्या सोचते थे सहवाग, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

Updated: Wed, Sep 01 2021 10:58 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने खुशमिजाजी और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

ऐसा ही कुछ देखने को मिला कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के सेट पर जब सहवाग और उनके कप्तान रहे भारत के दिग्गज सौरव गांगुली ने एक साथ बॉलीवुड के शहंशाह के सामने पूरी महफ़िल लूट ली।

हालांकि यह एपिसोड अभी लाइव नहीं हुआ है और अभी तक केवल उसका प्रोमो आउट हुआ है। जैसा कि हम सभी जानते है कि सहवाग हिन्दी फिल्में और उनके गाने के बड़े शौकीन है। इस दौरान जब अमिताभ ने पूछा कि वो खेलते वक्त कौन सा गाना गुनगुनाते थे। इसके जवाब में सहवाग ने कहा 'चला जाता हूं किसी की धुन में।’

इसके बाद अमिताभ ने पूछा कि अगर वो फिल्डिंग कर रहे हैं और उनके कैच छूट जाता है तो उन्हें कौन सा गाना गुनगुनाते है?

वीरेंद्र सहवाग ने इसका जवाब देते हुए कहा,"अगर कोच ग्रेग चैपल हैं न, तो वो गाना है- अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली।"

बिग बी ने इसके बाद सहवाग से पूछा कि अगर अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच जीत जाती थी तो फिर वो क्या सोचते थे?

सहवाग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "शहंशाह मूवी का बड़ा फेमस डायलॉग है..।"
फिर अमिताभ बच्चन ने डायलॉग में कहा कि "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं।" सहवाग ने अमिताभ के इतना कहने के बाद आगे कहा,"हम तो बाप ही उनके।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें