'सरफराज हो या बाबर, दूसरों के चक्कर में मुझे हैं सुनाते', शादाब खान ने ऑन कैमरा किया खुलासा

Updated: Sat, Dec 10 2022 09:56 IST
Shadab Khan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान शादाब खान एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं जिसको साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में शादाब खान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी नज़र आए हैं। इसी बीच शादाब बातचीत करते हुए कहते हैं कि बाबर आजम हो या सरफराज भाई, जब किसी को भी डांटना होता है वो मुझे ही पहले डांटते हैं।

बाबर और सरफराज में है समानता: वीडियो में उपकप्तान शादाब खान बाबर आजम और पूर्व कप्तान सरफराज में एक समानता को ऑन कैमरा बताते हैं। वह हंसते हुए कहते हैं, 'दोनों कैप्टन में एक चीज कॉमन थी, डांटते मुझे ही थे। फहीम था, हसन था, फखर भाई, आसिफ भाई... तो जब उन्हें डांटने की बात आती थी तब वो पहले मुझे डांटते थे कि पहले जाकर उन्हें समझा। अब बाबर भी वही काम करता है। किसी को भी डांटना होता है वो भी पहले मुझे डांटता है। यही कॉमन चीज है।'

मैंने सैफी भाई से सीखा: बाबर आजम ने भी बातचीत करते हुए शाहदाब को सही माना। उन्होंने कहा, 'ये सही कह रहा है डांट यही खाता है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसके करीब हैं। ये चीज हमने सैफी भाई (सरफराज) से सीखी है। वो हमें डांटते थे, जो हमारे करीब होते थे वो उन्हें समझाने को कहते थे। इमाम की वज़ह से मैंने काफी डांट खाई है।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान हार चुका है। रावलपिंडी टेस्ट में बाबर आजम की टीम 74 रनों से हारी। अब सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान के लिए मस्ट विन गेम होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें