Shaheen Afridi ने लिया Pathum Nissanka से बदला, Bowled करके तहस-नहस कर दिए स्टंप्स; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 30 2025 11:56 IST
Image Source: Google

Shaheen Afridi Bowled Pathum Nissanka Video: पाकिस्तान टी20I ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Nation Series 2025) का फाइनल बीते शनिवार, 29 नवंबर को रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम पाकिस्तान ने श्रीलंका (PAK vs SL Final) को 6 विकेट से हराकर जीता। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने लंकाई सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) से बदला लिया और उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा श्रीलंका की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर शाहीन अफरीदी करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर पथुम निसांका ने एक बेहद ही लंबा छक्का मारा। इसके बाद मानो शाहीन के दिमाग की बत्ती जल गई और उन्होंने समझारी दिखाते हुए एक स्लो गेंद डालकर पथुम निसांका को फंसाया।

यहां शाहीन ने अगली ही गेंद 122.7 KPH की रफ्तार से डिलीवर की जो कि श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को बिल्कुल समझ नहीं आई और वो घुटने पर आकर बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

बता दें कि इस महामुकाबले में जहां पथुम निसांका 7 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाज़ी की और इसमें केवल 18 रन देकर विपक्षी टीम के 3 विकेट लिए। उन्होंने पथुम निसांका (11) के अलावा दासुन शनाका (02), और महेश थीक्षाना का विकेट चटकाया।

बात करें अगर पाकिस्तान टी20I ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल की तो इस मुकाबले में मेजबान टीम पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने श्रीलंकन टीम को 19.1 ओवर में 114 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। श्रीलंका के लिए कामिल मिशारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म (नाबाद 37), सैम अयूब (36), और साहिबजादा फरहान (23) ने अच्छी बल्लेबाज़ी करके अहम रन जोड़े जिसके दम पर टीम ने 18.4 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से आसानी से जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें