शाहीन अफरीदी की स्विंग से गच्चा खा गए ट्रेविस हेड, पहली ही गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी और निर्णायक मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार (2 अप्रैल) को खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बैटिंग करने का न्यौता दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर नई गेंद से अपनी पहली ही बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ का शिकार किया है।
इस मैच में टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी एरोन फिंच और ट्रेविस हेड के कंधो पर थी, लेकिन ये जोड़ी एक बार फिर शाहीन अफरीदी के सामने टिक नहीं सकी। सीरीज के तीसरे मैच में शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला बॉल खेल रहे ट्रेविस हेड को अपनी लेट स्विंग होती फुलटॉस बॉल पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे मैच में शाहीन ने फुलटॉस बॉल पर ट्रेविस हेड के सलामी जोड़ीदार और कप्तान एरोन फिंच को आउट किया था। उस मैच में एरोन फिंच शाहीन के ओवर की तीसरी बॉल पर स्ट्राइक पर आए थे, जिसके बाद बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने उन्हें पैड पर बॉल मारकर एलबीडब्ल्यू आउट किया था। यहीं कारण है अब इस तरह फुलटॉस पर ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद फैंस के बीच यह विकेट वायरल हो रहा है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद टीम के कप्तान एरोन फिंच और स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन भी अपना विकेट गंवा चुके है, जिस वज़ह से अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दिक्कतों में नज़र आ रही है। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम 3 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना चुकी है। मैदान पर बेन मैकडरमोट और मार्कस स्टोयनिस बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: GT vs DC: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम