शमर जोसेफ की घातक बाउंसर ख्वाजा के चेहरे पर लगी, बुरी तरह चोटिल हुआ बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 19 2024 11:30 IST
Usman Khawaja Injured

Usman Khawaja Injured: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये मैच मेजबान टीम ने बेहद आसानी से जीता, लेकिन इसी बीच कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। इसी बीच शमर जोसेफ ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को भी एक जबरदस्त बाउंसर मारा जो कि सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे से टकराया और वो बुरी तरह चोटिल हो गए।

जोसेफ की ये घातक गेंद उस्मान ख्वाजा के सीधा हेलमेट पर लगी थी। ये घटना घटने के बाद ख्वाजा बेहद दर्द में नजर आए। मैदान पर फिजियो ने आकर ख्वाजा की मदद भी की, लेकिन वो बेहतर महसूस नहीं कर सके थे जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ड होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। आपको बता दें कि ख्वाजा को अस्पताल में चोट की जांच के लिए ले भर्ती करवाया गया जिसके बाद उन्हें जगड़े में फ्रैक्चर की खबर सामने आई है।

 

यानी, इसका मतलब ये हुआ कि ख्वाजा की इंजरी गंभीर है और हो सकता है कि वो आगामी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा ना बने। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाना है जो कि ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। अगर ख्वाजा मैच के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में मैट रेंशॉ को टीम में जगह मिल सकती है।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर पहले टेस्ट मैच की तो वेस्टइंडीज की टीम पहली इनिंग में महज 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 119 रन जड़े और ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 283 पहुंच गया। इसके बाद वेस्टइंडीज अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 120 रन बनाकर ऑल आउट हुई। आखिर में मेजबान टीम ने 26 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ ने 5 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने कुल 9 झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें