VIDEO मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंद पर एबी डीविलियर्स खा गए गच्चा, हैरान होकर हुए आउट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)> सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जादू दिखने लगा है। लाइव स्कोर

मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक तीन विकेट साउथ अफ्रीकी के जल्द गिरा दिए हैं। मोहम्मद शमी ने सबसे पहले एबी डीविलियर्स को अपनी शानदार गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया तो वहीं डीन एल्गर और क्विंटन डीकॉक को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

एबी डीविलियर्स जिस गेंद पर आउट हुए वो बेहद ही चौंकाने वाला रहा। एबी जिस गेंद पर आउट हुए वो गेंद टप्पा पड़ने के बाद अतिरिक्त उछाल ली और बैट का किनारा लेकर विकेट कीपर के हाथों में दफन हो गई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वहीं डीन एल्गर को मोहम्मद शमी ने अपनी शॉर्ट गेंद का शिकार बनाया और वो मिड विकेट पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। रही बात क्विंटन डिकॉक तो उन्हें खासकर 3 दफा कैच आउट होने से बचे लेकिन मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंद से आखिर में उन्हें भी चलता कर दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

एबी डीविलियर्स 80 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं डीन एल्गर 61 रन पर पवेलियन पहुंचे। क्विंटन डिकॉक 12 रनों का योगदान दे पाए। ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के 5 विकेट 166 रन पर गिर गए हैं और  अभी तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 194 रनों की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें