ये है Lord Shardul Thakur! रणजी ट्रॉफी में पकड़ा है पारस डोगरा का महा-बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 26 2025 15:35 IST
ये है Lord Shardul Thakur! रणजी ट्रॉफी में पकड़ा है पारस डोगरा का महा-बवाल कैच; देखें VIDEO
Image Source: Google

Shardul Thakur Catch: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है जहां बीते शनिवार, 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर ने MCA स्टेडियम में मुंबई को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि जहां एक तरफ मुंबई को यहां हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही धमाल मचाते हुए फैंस का दिल जीता। शार्दुल ने एक कमाल का कैच भी पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शार्दुल का ये शानदार कैच जम्मू-कश्मीर की दूसरी इनिंग के 42वें ओवर में देखने को मिला। मुंबई के लिए ये ओवर शम्स मुलानी करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में बॉल को मिस टाइम किया। इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में थी जिसे देखकर शार्दुल ठाकुर ने कवर की दिशा में पीछे की तरफ दौड़ लगाई और तेजी से भागते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ा। इस दौरान वो जमीन पर भी गिरे, हालांकि उन्होंने गेंद को अपने हाथ से छूटने नहीं दिया। यही वजह है फैंस को ये कैच काफी पसंद आ रहा है।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जहां एक तरफ मुंबई के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ शार्दुल ने मुंबई के लिए पहली इनिंग में 57 बॉल पर 51 रन और दूसरी इनिंग में 135 इनिंग में 119 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर की पहली इनिंग में 15.3 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो MCA स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 120 और दूसरी इनिंग में 290 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर के सामने जीत हासिल करने के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त की। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 206 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें