ENG vs IND 3rd Test: Shardul Thakur ने छुए Jasprit Bumrah के पैर, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO?
Shardul Thakur And Jasprit Bumrah Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर तैयारी की। गौरतलब है कि इसी बीच एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसके दौरान हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पैर छूते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो लॉर्ड्स के मैदान पर अभ्यास करते हुए एक दूसरे से मस्ती करते दिखे। यहां सबसे पहले शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह के पैर छूते नज़र आए और फिर बुमराह ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'लॉर्ड, देखो लॉर्ड्स लॉर्ड लॉर्ड्स लॉर्ड।' इसके जवाब में शार्दुल बोलते हैं, 'तभी जसप्रीत बुमराह के पैर पड़ने पड़े।'
बता दें कि शार्दुल ठाकुर को प्यार से लॉर्ड शार्दुल कहकर पुकारा जाता है जिस वज़ह से यहां बुमराह भी उन्हें लॉर्ड बोल रहे हैं। आप ये मज़ेदार वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि बीसीसीआई ने अपने ट्वीट से ये भी संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत लॉर्ड्स टेस्ट जरूर खेलने वाले हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया का नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज होम ऑफ क्रिकेट पर वापस आ गया है, और ध्यान रखें वह अपने आंकड़े वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं।' गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने अपने वर्कलोड मैनजमेंट को ध्यान में रखते हुए सीरीज का दूसरे टेस्ट जो कि एजबेस्टन में खेला गया था, वो नहीं खेला था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि लॉर्ड्स के मैदान पर वो अपनी गेंदबाज़ी से कितना धमाल मचाते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और उनकी टीम में गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि लॉर्ड्स टेस्ट बेहद रोमांचक होने वाले हैं।