'10 गेंद 8 रन' फिर फ्लॉप हुए शिखर धवन, 23 साल के खिलाड़ी का करियर कर रहे हैं खराब

Updated: Sat, Dec 10 2022 17:17 IST
Shikhar Dhawan

शिखर धवन का बीता समय क्रिकेट के मैदान पर बहुत अच्छा नहीं रहा है। 37 वर्षीय धवन रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं और एक बार फिर यही देखने को मिला। भारत बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच में वह महज़ 8 रन बनाकर आउट हुए। धवन का विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजूर रहमान ने हासिल किया। धवन के खराब प्रदर्शन के बीच अब यह चर्चा तेज हो गई है कि उनकी जगह इंडियन टीम में कौन ले सकता है। इसका जवाब साफ है, दरअसल बीते समय में 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और वह वनडे क्रिकेट में इंडियन टीम के फ्यूचर सलामी बल्लेबाज़ माने जा रहे है।

बाउंसर पर हुए आउट: शेरे बांग्ला के मैदान पर जहां मेहदी हसन ने शानदार शतकीय पारी खेली और महमूदुल्लाह रियाद ने बेहतरीन 77 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन उसी पिच पर बांग्लादेशी गेंदबाज़ के बाउंस से बीट हो गए। मुस्तफिजूर रहमान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर को एक्ट्रा बाउंस से सरप्राइज किया था, जिसे वह बिल्कुल भी समझ नहीं सके और यह गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा फील्डर के हाथों में चली गई।

गिल ले सकते है धवन की जगह: बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन का ध्यान सिर्फ और सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर है, लेकिन यहां भी उन्हें सफलता मिलती नहीं दिख रही। दरअसल, शिखर का वनडे क्रिकेट में औसत 44.37 और स्ट्राइक रेट 91.41 का रहा है, लेकिन इस साल यानी साल 2022 में उनकी औसत गिरकर 36.05 और स्ट्राइक रेट 74.53 की हो गई है। वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने इस साल 12 मैचों में 70.88 और 102.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 638 रन ठोके हैं। आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखकर शुभमन गिल शिखर धवन से बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गौरतलब है कि शिखर धवन पिछले मैच में भी फ्लॉप हुए थे। इंडियन टीम को पहला झटका धवन के रूप में ही लगा था। शिखर ने 17 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए थे। सीरीज के पहले मैच में धवन का विकेट मेहदी हसन ने हासिल किया था। धवन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों के बाद उनके खाते में कुल 15 रन है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें