'इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा', वायरल हुआ शिखर-जडेजा का पुराना वीडियो

Updated: Sat, Dec 10 2022 21:49 IST
Shikhar Dhawan Ravindra Jadeja Old Video

Shikhar Dhawan Ravindra Jadeja Old Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन तीसरे वनडे मुकाबले में भी फ्लॉप हुए। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में शिखर महज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को मेजबान टीम के स्टार स्पिनर मेहदी हसन ने अपना शिकार बनाया। शिखर धवन के आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस उन पर भड़क रहे हैं। उनका एक पुराना वीडियो फिर वायरल हुआ है जिसमें शिखर के साथ रविंद्र जडेजा नज़र आए हैं।

दरअसल, शिखर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने कुछ समय पहले रविंद्र जडेजा के साथ एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसे फैंस अब उनको ट्रोल करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में रविंद्र जडेजा शिखर धवन से कहते हैं, 'इसकी शादी करवा दो, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा।' यहां जिम्मेदारियों से मतलब टीम के लिए रन बनाने से है। वह पूरी सीरीज में रन नहीं बना सके, इसलिए यह वीडियो वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर शिखर के खराब प्रदर्शन पर कई सारे यूजर ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, 'हम अगले वर्ल्ड कप में शिखर धवन को नहीं चाहते। अब यह समय है आगे देखने का।' एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है।' बता दें कि हाल ही में शिखर धवन ने अपना टारगेट जगजाहिर करते हुए कहा था कि वह अगले साल भारत में होना वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन का बल्ला पूरी तरह उनसे नाराज नज़र आया है। सीरीज के पहले मैच में शिखर ने 17 गेंदों पर 7 रन बनाए थे। दूसरे मैच में वह 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं आज सीरीज के आखिरी मैच में वह 8 गेंदों पर महज़ 3 रन ही बना सके। तीसरे मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में उनसे ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वह खरे नहीं उतर सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें