VIDEO: शशांक सिंह पर भयंकर भड़के श्रेयस अय्यर, क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद भी शांत नहीं हुआ गुस्सा

Updated: Mon, Jun 02 2025 11:28 IST
Image Source: Google

Shreyas Iyer Video: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बीते रविवार, 2 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 19 ओवर में 204 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट के फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया। गौरतलब है कि ये रोमांचक मुकाबला भले ही पंजाब किंग्स की टीम ने जीता, लेकिन इसके बावजूद PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैच के बाद अपने ही साथी खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) पर काफी बुरी तरह गुस्सा करते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि क्वालीफायर-2 जीतने के बाद श्रेयस अय्यर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इसी बीच जैसे ही शशांक सिंह उनके सामने आते हैं वो उन पर बुरी तरह भड़क जाते हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अपने साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर एक तरफ बुरी तरह भड़कते हैं और दूसरी तरफ उनसे हाथ भी नहीं मिलाते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर शशांक सिंह से इसलिए गुस्सा थे क्योंकि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 जैसे बड़े मुकाबले में सुस्ती दिखाते हुए रन आउट हो गए थे। यही वज़ह है जिस कारण वो मैच के बाद भी शशांक पर गुस्सा करते नज़र आए। 

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसके दम पर PBKS ने 19 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत प्राप्त की।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि अब टूर्नामेंट का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है जो कि 3 जून को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें