22 साल के Sonny Baker ने गोली की रफ्तार से डाली बॉल, 12 साल बड़े James Vince के उड़ गए तोते; देखें VIDEO

Updated: Thu, Aug 07 2025 12:45 IST
Sonny Baker

Sonny Baker Fiery Ball Video: 22 वर्षीय सन्नी बेकर (Sonny Baker) ने बीते बुधवार, 06 अगस्त को द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के लिए 20 बॉल में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच सन्नी ने एक बेहद ही तेज तर्रार गेंद से खुद से 12 साल बड़े जेम्स विंस (James Vince) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरा नज़ारा सदर्न ब्रेव की इनिंग की 15वीं गेंद पर देखने को मिला। यहां सन्नी बेकर ने 81mph की रफ्तार से स्टंप्स को टारगेट करते हुए एक फुलर गेंद डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ पहुंचा।

यहां जेम्स विंस अपने लिए जगह बनाकर एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे जिसकी कोशिश में ही वो सन्नी बेकर की गेंद की रफ्तार से चकमा खा गए और बुरी तरह क्लीन बोल्ड हो बैठे। द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में सन्नी बेकर ने सिर्फ जेम्स विंस को ही बोल्ड नहीं किया, बल्कि इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी जेसन रॉय को भी बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। जेम्स विंस 8  बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जेसन रॉय ने 22 बॉल पर 30 रन जोड़े। गौरतलब है कि सनी बेकर ने अपनी 20 बॉल में से 11 बॉल पर कोई भी रन नहीं खर्चा, यही वज़ह है सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Hundred (@thehundred)

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैनचेस्टर के मैदान पर सदर्न ब्रेव के कैप्टन जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने अपनी पारी में 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इसके जवाब में सदर्न ब्रेव ने आखिरी गेंद तक गज़ब की लड़ाई लड़ी और पारी की 99वीं बॉल पर 132 रनों का लक्ष्य हासिल करके 1 विकेट से जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें