VIDEO: 'शेन वॉर्न को तुम पर गर्व होगा स्मिथ', स्टीव ने दिलाई महान गेंदबाज़ की याद

Updated: Thu, Dec 29 2022 13:07 IST
Steve Smith

Steve Smith Bowling: अपने बल्ले से आग उगलने वाले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक 3D प्लेयर हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी अपनी टीम को बैट के साथ-साथ गेंद और अपनी फील्डिंग से भी मैच जीताने का दम रखता है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान भी यह देखने को मिला। दरअसल, यहां स्टीव ने गेंद थामी और वह करके दिखाया जिसके लिए अक्सर ही क्रिकेट फैंस महान स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न को याद करते हैं।

लेग स्पिन में फंसा बल्लेबाज़: ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने 2.5 ओवर गेंदबाज़ी की। इतना ही नहीं स्मिथ ने मौका का खूब फायदा उठाया और विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज़ लुंगी एनगिडी को अपनी लेग स्पिन में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया। भले ही इस गेंद पर लुंगी एनगिडी (एक निचले क्रम का खिलाड़ी) आउट हुए हो, लेकिन यह गेंद टॉप ऑर्डर के बैटर को भी फंसाने का दम रखती थी। यही कारण है स्मिथ की गेंद देखकर एक बार फिर क्रिकेट फैंस को शेन वॉर्न की याद आई है।

गेंदबाज़ के तौर पर शुरू किया था करियर: आज स्टीव स्मिथ खूद को एक बल्लेबाज़ के तौर पर स्थापित कर चुके हैं, लेकिन बेहद कम लोग यह जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज़ के तौर पर की थी। स्टीव स्मिथ के नाम फर्स्ट कलास में 70 और लिस्ट ए में कुल 47 विकेट दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में भी स्मिथ 54 विकेट झटक चुके हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ के नाम कुल 64 विकेट दर्ज हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच चुके हैं पकड़: ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने एक ओर कीर्तिमान अपने नाम किया। दरअसल, यहां स्मिथ ने विपक्षी बल्लेबाज़ de bruyn का कैच पकड़कर अपने टेस्ट करियर का 150वां कैच पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में अब स्टीव स्मिथ भी शामिल हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें