Steve Smith Catch VIDEO: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानी टीम के यंग बैटर सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि इसी बीच वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने का सपना पूरा नहीं कर सके।
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा गज़ब कैच
अफगानी टीम की इनिंग के 32वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने सेदिकुल्लाह अटल का विकेट चटकाया। आपको बता दें कि वो 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 85 रन जड़ चुके थे और एक छोर संभालकर आसानी से रन बना रहे थे। इसी बीच जॉनसन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुलर गेंद करते हुए उन्हें फंसाया।
दरअसल, यहां अटल लालच में आ गए थे। वो फुलर बॉल पर जॉनसन को ड्राइव करके चौका जड़ने चाहते थे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके। जॉनसन की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में उन्होंने गेंद को सीधा स्टीव स्मिथ की तरफ खेल दिया जो कवर की तरफ तैनात थे। इसके बाद होना क्या था, स्मिथ ने अपनी तरफ बॉल आता देख सामने की तरफ गज़ब की डाइव लगा दी और एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया। स्मिथ का कैच इतना शानदार था कि अफगानी फैंस अपना सिर पकड़े नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बना चुकी है। मैदान पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई और राशिद खान की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।