औंधे मुंह गिर पड़े Steve Smith, क्रिकेट के मैदान पर खेल दिया टेनिस शॉट; निराला अंदाज देखकर छूट जाएगी हंसी

Updated: Sun, Jul 02 2023 14:23 IST
Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ अक्सर ही मैदान पर अपनी बल्लेबाज़ी से जलवे बिखेरते हैं। स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का एक प्रॉपर बल्लेबाज़ माना जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में स्टीव स्मिथ ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि दूसरी इनिंग में वह कुछ खास नहीं कर सके और महज 34 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच स्मिथ के बैट से एक बेहद अजीबोगरीब शॉट देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, स्मिथ का यह शॉट ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 58वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन गेंदबाज़ कर रहे थे। यहां रॉबिन्सन ने स्मिथ को शॉट गेंद डिलीवर की। स्मिथ अपने लिए रूम बनाकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो करके गेंद फेंका। हालांकि यहां स्मिथ ने भी अपना शॉट खेलने का मन बना लिया था जिसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब अंदाज में क्रिकेट के मैदान पर टेनिस शॉट खेला।

बॉल स्मिथ  के बैट से बहुत अच्छे से कनेक्ट नहीं हुआ था जिसके बाद गेंद फील्डर के पास पहुंच गई। हालांकि वह आउट नहीं हुए, लेकिन इस बीच स्मिथ जमीन पर अपना बैलैंस खोकर औंधे मुंह गिर पड़े। यह पूरी घटना देखकर कमेंटेटर्स भी जोर-जोर से हंसते नज़र आए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी इनिंग स्मिथ ने 62 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट यानी लॉर्ड्स टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान टीम इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 257 रन बनाने होंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाने हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मेजबान टीम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में मात दे पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें