VIDEO: पहले T20 में सुरेश रैना अपनी फील्डिंग से क्रिकेट जगत को किया हैरान..

Updated: Fri, Jan 27 2017 17:40 IST
सुरेश रैना, भारत बनाम इंग्लैंड ()

जनवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे के पहले टी-20 मैच में भले ही टीम इंडिया को शर्मनाक हर झेलनी पड़ी। लेकिन टी-20 टीम में शामिल किए गए रैना ने एक ऐसा कारनामा किया जिससे सभी चकित रह गए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहले धमाकेदार 34 रन बनाए तो वहीं फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया। इंग्लैंड से मिली हार के बाद कोहली को झटका, इस मामले में दिग्गज ने पछाड़ा विराट को

हुआ ये कि 15वें ओवर में इयोन मोर्गन ने यजुवेंद्र चहल की गेंद पर शानदार शॉट जड़ दिया। बॉल बाउंड्री के पार जाने की वाली थी तभी वहां फील्डिंग कर रहे रैना ने जबरदस्त तरीका से छलांग लगाकर कैच लेने की कोशिश की। लेकिन जब पलक झपकते ही उनको लगा की वो गिरकर बाउंड्री के पार जा सकते हैं उन्होंने बिना समय गंवाए अंतिम क्षणों में गेंद को अपने हाथों से मैदान पर फेंक दिया। आगे क्लिक करके देखें VIDEO सुरेश रैना की शानदार फील्डिंग का.. भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर

 

रैना ने पहले तो जंप करके कैच लेने की कोशिश की, जब कैच लेने में असफल तो गिरते हुए कुछ ही सेकेंड्स में बॉल को बाहर उछाल दिया। हालांकि रैना ने ये काम इतनी सफाई से किया कि थर्ड अंपायर और बाउंड्री के करीब बैठे दर्शकों को भी यकीन नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बताया भारत को भारत में हराने का "खास" तरीका

देखिए वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें