W,0,W,W,W: TNPL में दिखा Surya नाम का तूफान, 5 गेंदों में हैट्रिक लेते हुए चटकाए 4 विकेट; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jun 20 2025 12:57 IST
Surya Anand

Surya Anand Hat-Trick In TNPL Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मुकाबला बीते बुधवार, 18 जून को सिचम मदुरै पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) और नेल्लई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) के बीच खेला गया था जहां 23 वर्षीय तेज गेंदबाज़ सूर्या आनंद (Surya Anand) ने करिश्मे को अंजाम देते हुए अपनी गज़ब गेंदबाज़ी के दम पर एक ओवर में हैट्रिक समेत पूरे 4 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। इस मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

TNPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सूर्या की गेंदबाज़ी का वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम सिचम मदुरै पैंथर्स के लिए इनिंग का 19वां ओवर करते हुए ये कारनामा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सूर्या अपने आखिरी ओवर में तीन बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करते हैं और एक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।

खास बात ये भी है कि इसी बीच सूर्या ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटकते हैं जिसके साथ ही उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज हो जाती है। इस ओवर में वो कोई भी रन दिए बिना पांच गेंद करते हुए 4 विकेट चटकाते हैं जिसके दम पर ही उनकी टीम ये हारा हुआ मुकाबला 10 रनों से जीत जाती है। ये भी जान लीजिए कि वो अपनी टीम की शुरुआती इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे, लेकिन बाद में वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर आए और अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए टीम को ये मैच जीता ले गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि TNPL के 16वें मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिचम मदुरै पैंथर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसके जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम 18.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 158 रन पर ऑल आउट होते हुए आखिर में 10 रनों से ये मैच गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें