Suryakumar Yadav में आई Rohit Sharma की आत्मा, दिमाग की बत्ती हुई गुल और भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम; देखें VIDEO

Updated: Fri, Sep 19 2025 20:27 IST
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान (India vs Oman) के बीच शुक्रवार, 19 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के टॉस के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हालांकि जब कैप्टन सूर्यकुमार यादव से टीम में हुए बदलाव के बारे में टॉस के दौरान सवाल किया गया, तब उनके दिमाग की बत्ती गुल हो गई और वो अपने खिलाड़ियों के नाम ही भूल गए।

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा, "हमने दो बदलाव (प्लेइंग इलेवन में) किए हैं। हर्षित अंदर आए हैं, और एक और खिलाड़ी अंदर आए हैं।" यहां SKY अपने दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए और हंसते हुए आगे बोले, "मैं रोहित शर्मा बन गया हूं।"

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व टी20 कैप्टन रोहित शर्मा अपनी कमज़ोर याददाश्त के कारण थोड़े बदनाम रहे हैं, जिस वज़ह से यहां सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी तुलना हिटमैन से ही की। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।

जान लें कि यहां जिस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव भूल गए थे, वो कोई और नहीं, बल्कि टी20I इंटरनेशनल में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हैं। ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें