VIDEO: सूर्यकुमार यादव का No look शॉट देखा क्या? तोड़कर रख दिया डगआउट में रखा फ्रीज
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने करियर का 71वां शतक जड़कर सारी सुर्खियां बटोर ली, लेकिन इसी बीच टीम के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक खुबसूरत नो लुक शॉट देखने को मिला। Sky का यह शॉट छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर गया और सीधा डगआउट पर रखे फ्रीज से टकराया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने महज़ दो गेंद खेली जिसके दौरान पहली गेंद पर उनके बैट से नो लुक शॉट सिक्स देखने को मिला, वहीं अगली ही गेंद पर अफगानी तेज गेंदबाज़ फरीद अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सूर्यकुमार का शॉट भी फरीद की ही गेंद पर आया। यह गेंद सूर्य के बैट से टकराने के बाद सीधा अफगानिस्तान के डगआउट पर रखे फ्रीज पर लगी जिसके बाद वहां बैठे अफगानी खिलाड़ी थोड़े घबराएं और फ्रीज टूट गया।
यह घटना 13वें ओवर की है। फरीद ने भारतीय टीम की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा था। केएल राहुल ओवर की चौथी गेंद पर 62 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर आते ही सूर्य ने अपना जलवा बिखेरा और हवाई फायर करते हुए बिना देखे ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। जहां सूर्य के शॉट से सभी प्रभावित हुए वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज ने भी अगली ही गेंद पर सूर्य को आईना दिखाया। फरीद ने Sky से बदला लिया और उन्हें बोल्ड करके मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 122 रनों की पारी खेली। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने टीम की अगुवाई करते हुए 62 रन बनाए। पंत ने भी 16 गेंदों पर 20 रन बनाए। गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही एशिया कप का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है।