LIVE MATCH में दिखा गली क्रिकेट वाला नज़ारा, बच्चों की तरह बॉल ढूंढते कैमरे में कैद हुए Suryakumar Yadav
IPL 2025 का 50वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले के बीच एक गली क्रिकेट वाला नज़ारा देखने को मिला जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किसी छोटे बच्चे की तरह बॉल ढूंढते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। Star Sports के खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के दौरान जब एक बार गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाती है तो सूर्यकुमार यादव किसी छोटे बच्चे की तरह उसे ढूंढते हैं। गौरतलब है कि इस दौरान वहां मौजूद मीडिया पर्सन भी SKY की खूब मदद करते हैं। आप ये मज़ेदार वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले में सू्र्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो उन्होंने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए शानदार इनिंग खेली और नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 23 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 48 रन बनाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले के बाद अब सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 67.85 की औसत से टूर्नामेंट में 475 रन बना लिए हैं।
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर जीता मैच
Also Read: LIVE Cricket Score
जयपुर के सवाई मानिसंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिला। आपको बता दें कि इस मैच में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ अब मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर अपने 11 मैचों के बाद 7 जीत, 4 हार और कुल 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर आठवें नंबर पर मौजूद है।