Swastik Chikara ने जीता दिल, DC vs RCB मैच में प्यासे फैंस को पिलाया पानी; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 28 2025 12:40 IST
Swastik Chikara Viral Video

Swastik Chikara Viral Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 46वें मुकाबले में बीते रविवार, 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद अब सोशल मीडिया पर RCB के यंग बैटर स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये मुकाबला इन्जॉय करने आए कुछ प्यासे फैंस को पानी पिलाते नज़र आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्तिक चिकारा पानी की बोतल लेकर बाउंड्री के पास से गुजर रहे होते है कि इतने में कुछ फैंस उन्हें रोककर पानी मांगने लगते हैं। यहां स्वास्तिक भी फैंस का दिल नहीं तोड़ते और दो बोतल निकालकर फैंस को दे देते हैं। यही वज़ह है अब क्रिकेट फैंस को स्वास्तिक चिकारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है और सभी RCB के युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 20 साल के स्वास्तिक को RCB ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पूरे 30 लाख रूपये में खरीदा है। गौरतलब है कि ये यंग बैटर बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर है, हालांकि RCB की तरह से उन्हें अब तक सीजन में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 74 रन, 6 लिस्ट ए मुकाबलों में 200 रन और 4 टी20 मैचों में 15 रन बनाए हैं।

RCB ने DC को हराकर जीता मैच

बात करें अगर अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो DC के होम ग्राउंड पर RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई। DC के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेली और 39 बॉल पर 41 रन बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 बॉल पर 34 रनों की इनिंग खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या (73*) और विराट कोहली (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर RCB की टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकासन पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद अब RCB पॉइंट्स टेबल पर पहले औऱ DC चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें