VIDEO: सीपीएल 2017 के फाइनल में तावीज़ शम्सी ने अंपायर के साथ किया दुर्व्यवहार, मिली सजा

Updated: Tue, Sep 12 2017 17:44 IST

12 सितंबर(CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2107 के फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच के दौरान नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाज तावीज़ शम्सी ने अंपायर के एक फैसले को मानने से इंकार कर दिया था जिसके कारण आचार संहिता के स्तर 2 का उल्लंघन करने के लिए तावीज़ शम्सी पर 50 फीसदी मैच फी का दंड लगाया गया है। 

गौरतलब है कि फाइनल में जिस वक्त त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो मैच के 13वें ओवर में नेविस पैट्रियट्स के स्पिनर तावीज़ शम्सी ने बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को गेंद फेंकी जो पैड पर जा लगी। जिसके बाद तावीज़ शम्सी ने कॉलिन मुनरो को एलबी डब्लू आउट करने की अपील की लेकिन अंपायर ने तावीज़ शम्सी के अपील को ठुकरा दिया।  PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

ऐसे में तावीज़ शम्सी को यकिन नहीं हुआ और अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर गुस्सा करने लगे। तावीज़ शम्सी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अंपायर पर भी गलत शब्दों के बाण चला दिए।  

तावीज़ शम्सी के किए इस खराब व्यवहार के कारण उनपर 50 फीसदी मैच फी का जुर्माना लगा और उनको फटकार भी लगी है। आगे क्लिक करके देखें कैसे तावीज़ शम्सी ने अंपायर पर निकाले अपने शब्दों के वाण►

 

तावीज़ शम्सी ने अंपायर पर निकाले अपने शब्दों के वाण वीडियो►

PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें